अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या
Latest News Hindi News Ratlam Smachar

अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या
Update24x.in :-
रतलाम l दीनदयाल नगर थाना पुलिस को एक युवक की हत्या का खुलासा करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है l पुलिस को कनेरी हाई स्कूल परिसर के समीप एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली थीl पुलिस ने उसकी पहचान बिलपांक थाना के ग्राम जेतपाड़ा निवासी भरत पिता मोहन भाबर उम्र 26 वर्ष के रूप में कीl पुलिस ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो इसका खुलासा हो गया l पुलिस कप्तान अमित कुमार के निर्देशन में गठित एक टीम ने तत्परता दिखाई और घटना स्थल पर मिले साक्ष ,मुखबिर तंत्र , परिजनों के बयान से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची की भरत की हत्या अवैध संबंध के चलते हुई l
यह है पूरा मामला :-
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुआझागर निवासी बबलू उर्फ संजय की दूसरी पत्नी से मृतक भरत की पहचान थीl बबलू अपनी दूसरी पत्नी के साथ तितरी में हुसैन समोसा वाला के कॉटेज पर चौकीदारी का कार्य करते थेl घटना की रात बबलू अपने गांव माता-पिता और पत्नी से मिलने गया था तभी भरत वहां पहुंच गयाl रात में करीब 2:00 बजे बबलू कॉटेज पर आया तो उसने देखा कि भरत उसके कमरे में पत्नी के साथ था तभी बबलू ने घर के बाहर से दरवाजा बंद कर दोनों को कैद कर दिया और अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई और बाद में बबलू और दिनेश ने मिलकर भरत की मोटरसाइकिल को लेकर उसे कनेरी हाई स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास छोड़ दिया था l
गिरफ्तार आरोपी– सुनिल पिता रामलाल गणावा जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोलवाखेडी
फरार आरोपी –
1. बबलु उर्फ संजय निवासी कुआझागर, रतलाम
2. ईश्वर सिंगाड निवासी आलनिया, रतलाम
3. राहुल निवासी आलनिया, रतलाम
4. दिनेश परमार निवासी जुलवानीया, रतलाम
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया थाना (प्रभारी थाना डीडी नगर), उ नि के एल रजक, उ नि राजा तिवारी(प्रभारी सायबर सेल), प्र आर हिम्मत सिंह, आर दीपक सिंह, आर धीरज आर अवधेश प्रताप सिंह, आर अशोक यादव, आर बिल्लर सिंह, आर मयंक व्यास, आर मोर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।