* रतलाम ज़िले में कावड़ यात्रा कि धूम *

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

* रतलाम ज़िले में कावड़ यात्रा कि धूम *

* रतलाम ज़िले में कावड़ यात्रा कि धूम *


Updat 24 /  सावन माह सोमवार के अन्तर्गत रतलाम जिले के गांव अमलेटा, जडवासा ,डेलनपुर , सहित अनेक आसपास के तहसील तथा गांव  कस्बे  से शिव भक्तों के द्वारा आज कावड़ यात्रा  हजारों की संख्या को पार करते हुए प्रारम्भ  हुई   । 
गांव की गलियों से शहर के बीच होते हूये ,दिल्ली  मुंबई एक्सप्रेस हाईवे रोड़ को छु कर निकली शिव संगम कावड़ यात्रा।
अमलेटा गांव की आज तीसरी कावड़ यात्रा निकाली गई

*अमलेटा से केदारश्वर तक कावड यात्रा के लिए कल शाम को श्री नर्सिह मंदिर पर बैठक संपन्न हुई थी ।
जिसमे  सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया की यात्रा  सोमवार को सुबह  से प्रारंभ होकर पहले नगर में भ्रमण करते हुए पलसोडा मार्ग होते हुए केदारेश्वर पहुँचेगी ।
यात्रा मे इधर से जाते समय फरियाली खिचड़ी इसरथुनी गोशाला मे सभी भक्तों को वितरित की जावेगी ।
 जिसमे गांव के सभी लोग अपने धार्मिक भावनाओं से प्रेरित होकर महिलाए पुरुष सहित अनेक बालक बालिकाएं ने इस यात्रा मे भाग लिया है।
सावन सोमवार के पंचम दिन   के पुण्य मय भाग्यशाली  अवसर पर  धामनोद मुख्य मार्ग से  सैलाना तहसील हो कर गुजर रहे डेलनपुर गांव से हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा  निकाली । 
वहीं दूसरी और ईसरथुनी मार्ग से कई यात्रियों द्वारा  डी जे साउंड , बैंड बाजे, व ढोल नगाड़े संग पदगमन किया ,
  कावड़ियों की यात्रा पूरे दिन चारों तरफ़ से जारी रही।

रास्ते में कई स्थानों पर शिव भक्तों का भव्य स्वागत किया गया हैं। 

स्थाई निवासियों ने स्टेज बना कर धर्मावलंबियों का फलाहार एवं चाय नाश्ता देकर लोगों ने  धार्मीक भावनाओं को उत्साहित और जाग्रत किया है।
शिव भक्तों ने बम बम भोले हर हर भोले के नाम से संपूर्ण क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। 
  केदारेश्वर शिव शंकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  सभी श्रद्धालु ने जल अभिषेक किया गया ।
मुख्य मार्ग की सड़कों पर भजन कीर्तन, जय श्री शिव शंकर  भम भ़म भोले बाबा की  जय के ,जयकारे हुए लोगों में उत्साह दिखाई दिया ।
केदारेश्वर धाम मन्दिर परिसर से लगा कर पूरे क्षेत्र में स्थित  पर नियंत्रण पुलीस प्रशासन विभाग, और  कार्यकर्ता ने अपनी भूमिका निभाई ।
कहीं किसी अप्रिय घटना की जानकारी प्राप्त नहीं हुई ।
 समस्त यात्रियों का भोजन प्रसादी वितरण चयनित स्थान ईसरथूनी गौशाला पर किया गया।
   अमलेटा सेवा भावी युवा वर्ग की पीढ़ी ने भोजन प्रसादी वितरण कर रहे  महा पुरूषों का उत्साह भी कम नहीं था।