स्पेशल :- मैंवासा माता मंदिर.......

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

स्पेशल :- मैंवासा माता मंदिर.......

मैंवासा माता:-

शक्ति की भक्ति में , चैत्र नवरात्रि प्रारंभ,

Update24x.in  :- 

रतलाम ।  मंगलवार से नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है, उचि टेकरी पर विराजमान प्राचीन,श्री अंबे माता मंदिर 3000 वर्ष पुराना, दिन में तीन रूपो में देती है दर्शन, पुजारी विजय कुमार रावल बताते हैं कि यह मंदिर मुगल साम्राज्य 3000 से अधिक समय सदियों पुराना चला आ रहा है, यहां पर दोनों ही नवरात्रि में एवं प्रत्येक रविवार को,श्रद्धालु पहुंचते हैं, गर्भ ग्रह में विराजमान 6 देवियां विराजमान है, यहां पर 12 माह अखंड ज्योत जलती है, भक्तों के मन में मां भगवती के प्रति श्रद्धा का समान खिल रहा है सभी भक्तजन भक्ति प्रेम मां भगवती की आराधना के लिए ललित हो रहे हैं मां भगवती के इस नवरात्रि पावन पर्व पर चलते श्री अंबे माता मंदिर पर 9 दिन तक स्वाध्याय मंत्र जाप यज्ञ अनुष्ठान करके अपने जीवन को धन्य करेंगे जीवन में ऐसे शुभ अवसर पर सभी मां भगवती जय माता दी का उच्चारण करते हुए जगराता एवं अनेक प्रकार के उत्सव में भी सम्मिलित होंगे। मान्यता है कि यहां पर नि संतानों की सुनी गोद भरी जाती है, भक्ति की मनोकामना पूर्ण होने के बाद मन्नत लेकर यहां पर मन्नत के कार्यक्रम के कई आयोजन होते हैं। यहां पर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ठीक होकर जाता है, इसे मेवासा माताजी के नाम से भी जाना जाता है, मंदिर परिसर में हनुमान जी वह भोलेनाथ की प्रतिमाएं हैं। बरगत के पेड़ नीचे भैरव बाबा विराजमान है मंदिर के दक्षिण दिशा में गंगायता नदी का पावन संगम तट है,यहां पर बड़ोदरा गुजरात दिल्ली मुंबई राजस्थान इंदौर उज्जैन भोपाल सीहोर रतलाम जावरा मंदसौर नीमच आदि क्षेत्र से श्रद्धालु कहीं दूर से रात्रि 12:00 बजे तक दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।