श्री मालवीय रजक समाज पंचायत द्वारा आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

Latest News Hindi News Ratlam Smachar

श्री मालवीय रजक समाज पंचायत द्वारा आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

श्री मालवीय रजक समाज पंचायत द्वारा आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

Update24x.in  :-

रतलाम।  श्री मालवीय रजक समाज पंचायत (रतलाम)द्वारा राष्ट्रीय संत, संत शिरोमणि श्री गाडगे बाबा की 80वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में समाज के लोगों द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया गया एवं अन्य समाज के भाई बंदूकों भी शिविर का लाभ दिलवाया गया।
शिविर में शुगर,ब्लड प्रेशर,पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल के साथ साथ हृदय संबंधी एवं अन्य गंभीर बीमारियों की रोकथाम हेतु  परामर्श दिए गए। GD हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर को सार्थक बनाने में समाज के अध्यक्ष  छोटेलाल  मेहता एवं अन्य समाज बंधुओं का विशेष योगदान रहा।