हड़ताल का 10 वा दिन, रक्तदान किया

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

हड़ताल का 10 वा दिन, रक्तदान किया

हड़ताल का 10 वा दिन, रक्तदान किया 

Update24x.in  / पटवारियों की हड़ताल दसवें दिवस में प्रवेश कर चुकी है। कल पटवारियों द्वारा भरपूर वर्षा हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसके बाद आज अमृतरूपी वर्षा होने से कृषकों के साथ साथ पटवारियों के चेहरे पर भी खुशी की लहर देखने को मिली। बारिश की खुशी में वॉटरप्रूफ पंडाल न होने के बावजूद भी पटवारी आज धरना हेतु मंच पर उपस्थित हुए।

साथ ही आज रतलाम जिले के पटवारियों द्वारा मानव सेवा समिति द्वारा संचालित ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया गया। जिसके अंतर्गत 36 यूनिट रक्त एकत्र हो चुका था और रक्तदान जारी था।  रक्तदान उपरांत मानव सेवा समिति के मोहनलाल मुरलीवाला द्वारा रक्तदान के महत्व के बारे में बतलाया गया एवं पटवारी संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मणिलाल कोलवार एवं उप प्रांताध्यक्ष ध्रुवलाल निनामा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पटवारियों के आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि पटवारी का एक पक्ष यह भी है जिसमे वे इस प्रकार की सामाजिक एवं सेवाभाव की गतिविधियों में भी अपना योगदान बराबर देते है।  जो कि उजागर नही होता है। ध्रुवलाल निनामा द्वारा भी अपना उद्बोधन में कहा कि आज पटवारी संघ द्वारा दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया  गया है।
कार्यक्रम के अंत मे मणिलाल कोलवार द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।