जो वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन की बात करेगा वही प्रदेश पर राज करेगा-विजय कुमार बंधु

जो वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन की बात करेगा वही प्रदेश पर राज करेगा-विजय कुमार बंधु


जो वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन की बात करेगा वही प्रदेश पर राज करेगा-विजय कुमार बंधु
    जिले के बड़बड़ हनुमान मंदिर स्थित जानकी मंडप पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नेशनल मुवमेंटऑफ पेंशन स्कीम संगठन द्वारा आयोजित आम सभा में देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु  ने सभा को संबोधित किया।
    सर्वप्रथम बिलपाक टोल से पेंशन रथ सहित सैकड़ों गाड़ियों का काफिला शहर के विभिन्न मार्ग से गुजरते हुए पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु का काफिला सभा स्थल बड़बड़ हनुमान मंदिर स्थित जानकी मंडप पहुंचा। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कर्मचारी संगठनों द्वारा पेंशन रथ यात्रा का स्वागत किया गया। श्री विजय कुमार बंधु के साथ प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया एवं ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डी. के. सिंगोर भी उपस्थित रहे।
    प्रमुख रूप से वक्ताओं ने कर्मचारियों के मान सम्मान से जुड़े बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन वरिष्ठता के साथ बहाल करने की बात अपने उद्बोधन में कहीं और सीधे-सीधे राजनीतिक दलों को यह चेतावनी दी कि यदि प्रदेश के साथ देश में समय रहते पेंशन एवं वरिष्ठता बहाल नहीं की गई तो मध्य प्रदेश का कर्मचारी अपने वोट के अधिकार से पेंशन लेने के लिए सदैव तैयार है। यदि वर्तमान स्थापित सरकारों ने कर्मचारियों को पेंशन सहित वरिष्ठता बहाल नहीं की तो हम प्रदेश के छः  लाख कर्मचारी वोट फॉर पेंशन मुहिम का आगाज करेंगे। श्री डी के सिंगौर ने कहा कि कोई राजनीतिक दल हमारा सगा नहीं है, जो वरिष्ठता के साथ पेंशन की बात करेगा वही अब इस प्रदेश पर राज करेगा।
कार्यक्रम में संभाग के हजारों कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय शिक्षक संघ के श्री गोपाल बोरिया अपाक्स जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार टाक , मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव लवानिया,  एनएमओपीएस के शैतान सिंह राठौर सहित सैकड़ों संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिले के संयोजक डॉ मुनेंद्र दुबे ने किया। एवं आभार अपाक्स, एवं ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार टाक ने व्यक्त किया।