थाना डीडी नगर अंतर्गत घर में घुसकर लाखों को चोरी का खुलासा

Latest News Hindi News Ratlam Smachar

थाना डीडी नगर अंतर्गत घर में घुसकर लाखों को चोरी का खुलासा

थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा


सोने चांदी के जेवरात सहित 65 लाख रुपए कीमती  मशरूका के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार


घर के नौकर ने अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

Update24x.in  :- 
रतलाम। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन मे रतलाम पुलिस ने दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने करीब 65 लख रुपए की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस कप्तान अमित कुमार ने कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में इसका खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी सुनील पिता माणक लाल मूणत के बेटे की शादी होने के कारण 19  जनवरी की रात में चंपा बिहार गार्डन में चले गए थे । रात में करीब 12:30 बजे घर आए तो देखा कि उनके घर का सामान बिखरा हुआ था  । रसोई घर की खिड़की को तोड़कर चोर घर में घुसे थे इसकी सूचना उन्होंने दीनदयाल नगर थाना पुलिस को की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पुलिस कप्तान अमित कुमार के निर्देश पर एक टीम बनाई गई जिसने तत्परता दिखाई और चोरों को पकड़ने के लिए समस्त संसाधनों का उपयोग करते हुए आखिरकार सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदिग्ध आरोपियो तक पहुंची और जब संदिग्ध को पड़कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम अनिल डामोर और अमृतलाल देवड़ा बताया।  पूछताछ में उन्होंने बताया कि पवन डोडियार के माध्यम से  ही उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि पवन डोडियार फरियादी के घर का नौकर था और इसी समय  का फायदा उठाया । पुलिस कप्तान अमित कुमार ने बताया कि चोरों ने चोरी के बाद तफरी करने के लिए बड़ौदा और इंदौर निकल गए और वहां पर दो महंगे फोन भी खरीदे। पुलिस ने तीनोंप आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का माल भी बरामद कर लिया है ।

गिरफ्तार आरोपी:-                                             
1. अनिल पिता रतन डामोर उम्र 20 वर्ष निवासी तैरमा बाउडी शिवगढ़
2. अमृतलाल पिता भूरालाल देवड़ा उम्र 19 वर्ष निवासी तेरमा बाउडी शिवगढ़
3. पवन पिता गौतम डोडियार निवासी मोखमपुरा बाजना 

जप्त मशरूका – सोने की डली 04 नग, चांदी की सिली 06 नग, सोने चांदी के जेवरात, 02 आई फोन, 10 लाख 50 हजार नकद। कुल सोना 675 ग्राम, कुल चांदी 3 किलो  कुल जप्त मशरूका कीमती 65 लाख रुपए ।

मुख्य भूमिका – निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया थाना प्रभारी डी डी नगर, उ नि अनुराग यादव चौकी प्रभारी हाट रोड, उ नि अमित शर्मा, उ नि राजा तिवारी प्रभारी सायबर सेल, प्र आर हिम्मत सिंह, प्र आर दिलीप रावत, प्र आर नारायण जादौन, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर अभिषेक पाठक, आर पवन जाट, आर पारस चावला, आर दीपक सिंह, आर धीरज यादव,  आर मनोहर ।

सराहनीय भूमिका– उ नि शांतिलाल चौहान, उ नि मुकेश सस्तिया, उ नि देवीलाल पाटीदार, स उ नि दिनेश कुमार मावी, सउनि (रे) देवेंद्र ठाकुर, प्रआर (रे) 84 शांतिलाल डिंडोर, प्र आर अंकलेश्वर पाटीदार, प्र आर मनीष कुमार ओझा, प्र आर नीलेश पाठक, आर 607 देवेंद्र डोडिया, 
आर (रे) मनोज सोनगरा, आर दीपक वसुनिया, आर अवधेश प्रताप सिंह, आर मकन सिंह परमार, आर संदीप कुमावत, आर टीकम सिंह चुंडावत, आर आशिक मंसूरी की सराहनीय भूमिका रही।