डेढ़ करोड़ का सोना लेकर भागने वाले जीवन सोने के सहयोग कर्ताओं को पकड़ा
Latest News Hindi News Ratlam Smachar

डेढ़ करोड़ का सोना लेकर भागने वाले जीवन सोने के सहयोग कर्ताओं को पकड़ा
Update24x.in :-
रतलाम । माणक चौक थाना क्षेत्र के चांदनी चौक में ग्राहक को सोने के आभूषण दिखाने के नाम पर एक व्यक्ति ने वापस उन्हें ना लौट कर सर्राफा व्यापारियों की नींद उड़ा दी थी । जीवन सोनी नमक सर्राफा व्यापारी ने करीब साथ व्यापारियों से ग्राहकों को आभूषण दिखाने के नाम पर डेढ़ करोड़ मूल्य के आभूषण लेकर गायब हो गया था । पुलिस ने फरियादी हनुमान रूढी निवासी शशांक पुरोहित पिता अनिल पुरोहित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया था । माणक चौक थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जीवन सोनी को ढूंढने का प्रयास किया तो पता चला कि जीवन सोनी अपने गांव उज्जैन जिले के ग्राम माकङोन पहुंच गया था वहां पर उसने अपने बड़े पापा के लड़के सुरेंद्र उर्फ सोनू सोनी पिता बाबूलाल सोनी निवासी माकङोन पंकज उर्फ कृष्णकांत सोनी पिता केवल दास सोनी निवासी करोदिया को बुलाकर उनके कार क्रमांक एमपी 09 BH 6820 में सवार होकर गांव पहुंचा था । पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से तहकीकात की तो इस बात का पर्दाफाश हुआ । पुलिस ने इस मामले में गहन जांच की तो पता लगा कि इस मामले में दो और सहयोगी पंकज सोनी पिता बाबूलाल सोनी निवासी माकङोन तथा जीवन सोनी का साला आशीष सोनी पिता चेतन सोनी निवासी शाजापुर भी उसको सहयोग करने में शामिल हुए । पुलिस ने इन लोगों पर निगरानी रखी और जब यह चारों लोग जीवन सोनी की पत्नी से मिलने आए तो उन्हें रामगढ़ से धरदबोचा । पूछताछ में उन्होंने जीवन सोनी को सहयोग करने की बात स्वीकार की । पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है । पुलिस अब जीवन सोनी को ढूंढने में लगी हुई है ।
इन व्यापारियों से ले गया था माल
शशांक पुरोहित. नक्षत्र आर्नामेंट के संचालक आशु पामेचा .नंदन ज्वेलर्स के संचालक सुनील पोरवाल. न्यू मारुति नंदन ज्वेलर्स के संचालक मयंक पोरवाल. राधे ज्वेलर्स के संचालक कान्हा राठौर . केडी ज्वेलर्स के संचालक गोविंद अग्रवाल .सौभाग्यमल ज्वेलर्स के संचालक बसंतीलाल निवासी रतलाम