* गुजरात के तस्कर से एमडी ड्रग्स पकड़ी *
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

*थाना बिलपांक पुलिस ने युवको को अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स )के साथ किया गिरफ्तार*
Update 24 / पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण श्री अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी ओ.पी.सिंह चोंगड़े के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए ।
संक्षिप्त विवरणः आज दिनांक 13.08.2023 को विश्वनीय मुखबीर से सुचना मिली कि कि एक पीली रंग की टी शर्ट पहना और काली रंग की जींस पहना व्यक्ति सातरुण्डा चौराहे पर रुनीजा रोड तरफ खडा है जो रुनीजा तरफ जाने वाला है। जिसकी जींस की दाहिने जेब में मादक पदार्थ एमडीएमए रखा हुआ जो किसी को देने जा रहा है। यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर विश्वास कर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम बनाई जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान सातरूण्डा चौराहा रूनीजा रोड़ तरफ मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति खडा होकर पास मे खडे एक अन्य व्यक्ति से बात करते हुए दिखा संदिग्ध युवक को घेराबन्दी कर नाम पता पुछते पर अपना नाम जावेद पिता हैदर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी खजुरावाडी वरियाली बाजार सुरत थाना चौक बाजार सुरत गुजरात का रहने वाला बताया तथा मौके पर एक व्यक्ति फरार हो गया । पकड़े गये व्यक्ति की वैधानिक तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 11 ग्राम मिली। जिसे वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना बिलपांक पर अपराध क्रमांक 422/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है ।
*आरोपी जावेद पिता हैदर खान के द्वारा बताये गये तथ्यों का तकनिकी आधार पर एनालिसिस किया गया जिसमें आरोपी जावेद पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जफर निवासी जावरा को एमडी ड्रग्स सप्लाय करता था। जफर द्वारा यासिर उर्फ बाजा, इमरान, दीपक नागौरी एवं मनोज जैन मुम्बई के माध्यम से रतलाम में एमडी ड्रग्स सप्लाय का काम किया जा रहा था। यह एक प्रकार के चैन सिस्टम में काम कर रहे थे जिसे रतलाम पुलिस द्वारा तोड़ा गया एवं आरोपियों के ऑनलाईन ट्रांजेक्शन का एनालिसिस करने पर पिछले 05 महिनो में जफर के गिरफ्तार होने तक लगभग 10 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स जफर, यासिर उर्फ बाजा, इमरान, दीपक नागौरी एवं मनोज जैन मुम्बई द्वारा सप्लाय की जा चुकी है। रतलाम पुलिस द्वारा ड्रग्स सप्लायर के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।*
गिरफ्तार आरोपी :-
1. जावेद पिता हैदर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी खजुरावाडी वरियाली बाजार सुरत थाना चौक बाजार सुरत गुजरात
जप्त मश्रुका:-
एमडीएमए (मिथाइलीन डाई आक्सी मेथेमफेटामाईन) कुल वजन 11 ग्राम किमती 22,000 रूपये, व दो मोबाइल फोन किमती 30,000/- व नगदी रूपये 400/-
सराहनीय भूमिका:-
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी बिलपांक श्री ओ.पी.सिंह चोंगडे, उनि अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, उनि विजयसिंह बामनिया, प्रआर राहुल जाट थाना नामली, प्रआर हिमाशु यादव थाना बरखेड़ा प्र.आर. राजेन्द्र राव जगताप, प्र.आर. मनमोहन शर्मा सायबर सेल, आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल, आर. हेमन्त यादव, आरक्षक दुर्गालाल गुजराती, आर. विनोद सोलंकी, आर. अर्जुन गणावा, आर. बुआर सिंह, आर. जसवन्त राठौर, का सराहनीय योगदान रहा।