पुलिस विभाग में लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए दो पुलिस कर्मचारियों को विदाई दी
Breaking news - Latest-news - hindi news -crime news - hindi news

पुलिस विभाग में लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए दो पुलिस कर्मचारियों को विदाई दी
Update24x.in :-
रतलाम l पुलिस महकमे के सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद एवम आरक्षक (अ) जाहिद अली द्वारा सेवानिवृत्ती की आयु पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई सामारोह का अयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा, डीएसपी रतलाम श्री अजय सारवान,रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत ने दोनों शासकीय सेवकों की सेवा की सराहना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवार की जानकारी लेते हुए अच्छे स्वास्थ्य एवं आगामी जीवन की शुभकामना भी दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन मुख्य लिपिक श्री मति अर्चना आमेरिया द्वारा किया गया। सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद पिता बजरंग लाल द्वारा 37 वर्ष 9 माह 29 दिन एवं आर.(अ) जाहिद अली पिता सैय्यद वाहिद अली द्वारा 39 वर्ष 30 दिन पुलिस विभाग में सेवा देकर आज पुलिस विभाग से विदा हुए।
विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला श्री राहुल कुमार लोढा, डीएसपी रतलाम श्री अजय सारवान रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, मुख्य लिपिक श्री मति अर्चन आमेरिया एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।