धार्मिक स्थल को हटाने पर समाजजनों में आक्रोश
-latestnews- hindi samachar-ratlamnews

धार्मिक स्थल को हटाने पर समाजजनों में आक्रोश
Update24c.in :-
रतलाम l बिलपांक थाना के अंतर्गत गांव मूंदडी जिला रतलाम में गायरी समाज पाटोद परिवार के कुल देवता भेरूजी महाराज और सती माता का मंदिर जो कई वर्षों पुराना है l जहा पर मंदिर के स्थान पर वृक्ष निम का पेड़ और बेर का पेड़ था जिनके नीचे सती माता ओर परी माता की स्थापित मूर्ती को प्रभुलाल जाट द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया है l
और निम और बेर का पेड़ काट के JCB द्वारा उखाड़ के फेंक दिया गया और मंदिर की जो भूमि स्थित हैं उस पर प्रभुलाल जाट भू माफिया द्वारा हमारे मंदिर में तोड़ फोड़ करके मंदिर को क्षति पहुंचाई और मंदिर पर अतिक्रमण कर लिया गया, और मंदिर निर्माण कार्य नहीं करने दे रहा हैं,
जिसके कारण समाज में बहुत ज्यादा आक्रोश है इसलिए इस मामले में समाज जनों ने
जिला कलेक्टर, तहसीलदार, और पुलिस अधीक्षक के नाम 300 जनों की संख्या में ज्ञापन सौंपा गया l इस मौके पर समाज के प्रमुख प्रतिनिधीयो में हीरालाल चौधरी , नानालाल , प्रकाश धनगर, शिवा भाई , प्रकाश चौधरी, भारत चौधरी, मुकेश चौधरी नागूलाल चौधरी जनपदप्रतिनिधि ईश्वर लाल सहित कई गण मान्य समाजजन उपस्थित रहे l
समाज जन ने प्रशासन से उचित कार्यवाही की अपेक्षा जताई है l यदि उचित कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन कि चेतावनी दी है l