कर्मचारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम 51 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा 

Latest News Hindi News Ratlam Smachar

कर्मचारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम 51 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा 

कर्मचारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम 51 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा 

Update24x.in:- 

रतलाम     मध्य प्रदेश अधिकारी  कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांत स्तरीय आह्वान पर प्रथम चरण में प्रदेश के कर्मचारियों की 51 सूत्री मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन एडीएम अनिल भाना को सौंपा।

ज्ञापन के पूर्व  विभिन्न संगठनों के सैकड़ो पदाधिकारी ने जमकर नारेबाजी की ।
ज्ञापन का वाचन मोर्चा की जिला अध्यक्ष आराधना निगुड़कर ने  किया । इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के संरक्षण दीपक सुराना, समन्वयक चंद्रसेन भोसले तथा घटक संगठनों के जिला अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ,सर्वेश माथुर ,शरद शुक्ला, दीपक छपरी,, आर एन केरावत, सुनील धन्दोरे, सुशील शुक्ला, सुरेश जोशी, अभिषेक दुबे, मनीष गोयल, सुनील गौड़, जुल्फिकार अली ,कीर्ति कुमार शर्मा, भूर सिंह डामोर, प्रदीप योगी ,मोहन सिंह सोलंकी, चरण सिंह चौधरी , अब्दुल मजीद,मनोज जैन, सुनील वर्मा, मनीष गोयल, शैलेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। आंदोलन का दूसरा चरण 24 जनवरी को  जिला मुख्यालय पर  मंत्री जी तथा आलोट ,जावरा एवं सैलाना तथा रतलाम ग्रामीण में क्षेत्रीय विधायकों  को ज्ञापन सौंपा जाएगा।