बज़्मे अदब द्वारा दानिश अलीगढ़ी की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई 

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

बज़्मे अदब द्वारा दानिश अलीगढ़ी की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई 

बज़्मे अदब द्वारा दानिश अलीगढ़ी की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई 

दानिश की गजलो  का प्रकाशन किया जाएगा 

Update24x.in :- 

रतलाम l बज़्मे अदब द्वारा मरहूम शायर दानिश अलीगढ़ की 23 पुण्यतिथि पर यादें दानिश का आयोजन किया गया । 

दानिश भाई को स्मरण करते हुए बज़्मे अदब के सदर पारस सकलेचा दादा ने  कहा की यादे दानिश रतलाम की पहचान बन गया है । दानिश  भाई ‌की शायरी ने रतलाम का नाम रोशन किया। । दानिश अलीगढ़ी की हिंदी में एक पुस्तक "कायनाते गजल"‌ तथा उर्दू में चार पुस्तक प्रकाशित हुई है । बज़्मे अदब द्वारा उर्दू गजलो का हिंदी अनुवाद कर प्रकाशित किया जाएगा ।

बज़्मे अदब के सचिव अब्दुल सलाम खोकर ने दानिश भाई के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि यह  सौभाग्य है  की  दानिश जैसी अजीम सख्शियत  रतलाम में हुई । उनकी गजलों का गायन लता मंगेशकर , जगजीत सिंह , अहमद हुसैन ,‌ मोहम्मद हुसैन जैसे कई मशहूर गायको ने  किया । 

बज़्मे अदब के सह‌सचिव  सलीम मोहम्मद बागवान ने कहा कि दानिश भाई की याद में मशहूर गायक कलाकार अहमद रजा द्वारा दानिश भाई की गजलो का कार्यक्रम  आयोजित किया जाएगा ।

यूवाम परिवार के विद्यार्थियों द्वारा दानिश  भाई को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई । पारस दादा तथा अब्दुल सलाम खोकर ने दानिश भाई की गजलों का गायन पेश किया । इस अवसर पर दानिश भाई के पुत्र जावेद अलीगढ़ी तथा अनवर अलीगढ़ भी उपस्थित थे  । आभार प्रदर्शन पीयूष‌ बाफना ने  किया गया ।