सीधी जिले में आदिवासी युवक पर लघु शंका मामले में रतलाम में ज्ञापन
सीधी जिले में आदिवासी युवक पर लघु शंका मामले में रतलाम में ज्ञापन

सीधी जिले में आदिवासी युवक पर लघु शंका मामले में रतलाम में ज्ञापन
रतलाम/ सीधी जिले के ग्राम कुबरी में एक आदिवासी युवक पर तथाकथित नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा लघु शंका किए जाने पर सामाजिक अपमान महसूस किया गयाl इस कृत के विरोध में मध्य प्रदेश अजाक्स, आकाश संगठन, जयस, आदिवासी छात्र संगठन के साथ ही आदिवासी समाज के द्वारा कलेक्ट्रेट रतलाम में महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक ज्ञापन दिया गयाl ज्ञापन नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा द्वारा लिया गयाl इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंपा चंदू मईडा, जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियाr, अजाक्स जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर लश्करी, आकाश जिलाध्यक्ष आरसी भगोरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कविता भगोरा, हेमलता कटारा, राजेंद्र मईडा, सामाजिक कार्यकर्ता विलेज खराड़ी, वीपी सिंह हारी, आदिवासी छात्र संगठन अध्यक्ष दिनेश माल, ध्यान वीर डामोर, राकेश राठौड़, चंदू भाई मेडा, हिंदू सिंह मचार, जीवन मंडोरा, डॉक्टर कमल सिंह डामोर, किशन मईडा, अजाक्स के राकेश बोरिया, रमेश कटारिया, डॉ शिरीष मेहरा, रणजीत सिंह मखोडिया, किशन चारेल, प्रभु दयाल मईडा, लाखन सिंह टैगोर, मोहन सारवान, विजय राघवा, हरजीत सिंह निनामा, हरीश मईडा, रमेश डोडिया, जवान सिंह डामोर, हेमू डोडिया, डॉ गोपाल खराड़ी, डॉ विजय सोनिया, प्रोफेसर हितेश सांखला, प्रकाश गढ़वाल, कालूराम चरपोटा, रामकिशन मईडा कई अन्य युवा उपस्थित थेl ज्ञापन का वाचन अजाक्स जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर लश्क री ने किया l