भिमाखेङी मे हुआ जागरूकता अभियान
Latest News Hindi News Ratlam Smachar

भिमाखेङी मे हुआ जागरूकता अभियान
Update24x.in :-
रतलाम । जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा जी के सफल मार्गदर्शन, सहायक संचालक व हब नोडल अधिकारी कुमारी अंकिता पण्ड्या के कुशल नेतृत्व में जेंडर आधारित हिंसा उन्मुलन हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत "हम होंगे कामयाब" मे घरेलु हिंसा से रोकथाम की थीम पर दिनांक 29 नवम्बर को ग्राम भिमाखेडी तहसील जावरा मे महिलओ और पुरुषों को वन स्टॉप सेंटर , ऊर्जा डेस्क, घरेलु हिंसा की रिपोर्ट करने एवं उपलब्ध सहायता की जानकारी वन स्टॉप सेंटर जावरा की प्रभारी केंद्र प्रशासक माया चौहान द्वारा दी गई | वहाँ पर ग्राम पंचायत सचिव जसवंत सिंह डोडिया, ग्राम रोजगार सहायक सचिव पप्पु परमार, केस वर्कर मोनिका, केस वर्कर अनिता वाडेल एवं आँगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे|