राजस्थान के चोरो  की रतलाम पुलिस के आगे नहीं चली 

Latest News Hindi News Ratlam Smachar

राजस्थान के चोरो  की रतलाम पुलिस के आगे नहीं चली 

राजस्थान के चोरो  की रतलाम पुलिस के आगे नहीं चली 

Update24x.in. :-
रतलाम  । माणक चौक थाना पुलिस ने राजस्थान के चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है , गिरोह में दो महिला और एक पुरुष शामिल है जिन्होंने रतलाम में एक बुजुर्ग महिला के गले से चैन चुराई थी। पुलिस कप्तान अमित कुमार के निर्देश पर जिले की पुलिस अपराधो पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है । इस बार माणक चौक थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई जो राजस्थान का होकर रतलाम में एक बुजुर्ग महिला के साथ करीब 15 ग्राम सोने की चेन चुरा ले गए थे  । चोर गिरोह ने अपने हाथों की सफाई दिखाकर यहां से भाग निकले थे लेकिन माणक चौक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया की पेनी निगाह के चलते आरोपियों को बिलपांक टोल नाका के समीप धरदबोचा । पुलिस ने जब वहां खड़ी एक कार  की तलाशी ली तो उसमें दो महिला बैठी थी जिन्होंने अपना नाम रेखा देवी पति सुनील बागड़ी सुजाता उर्फ काजल पति राज उर्फ शिवा बागड़ी बताया जब उनसे थाने ले जाकर पूछताछ की तो उन्होंने चेंन चोरी करना कबूल किया । पुलिस ने ड्राइवर सीट के पीछे छुपा रखी चोरी की चेन को बरामद कर इस गिरोह में शामिल सुनील पिता महेंद्र सिंह बागड़ी को भी गिरफ्तार किया  ।पुलिस ने उनकी सफेद रंग की टोयोटा कर को भी बरामद किया है । पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि उन्होंने पोरबंदर गुजरात में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ।