जावरा में नए अलाइयमेंट के विरोध में जारी रहेगी प्रभावितों की लड़ाई 

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

जावरा में नए अलाइयमेंट के विरोध में जारी रहेगी प्रभावितों की लड़ाई 

जावरा में नए अलाइयमेंट के विरोध में जारी रहेगी प्रभावितों की लड़ाई 

 बहुत जल्द मिलेंगे कलेक्टर व मुख्यमंत्री से

Update24x.in:- 

 रतलाम ।  जावरा-उज्जैन फोरलेन के नए अलाइनमेंट से प्रभावित और भूतेड़ा से हुसैन टेकरी चौराहे के बीच अलायमेंट के कारण डिस्टर्ब हो रहे किसानों ने धाकड़ चौराहे पर बैठक की । बैठक में तय किया कि नया अलायमेंट निरस्त करवाने के साथ ही महू-नीमच हाइवे से भूतेड़ा इंटरचेंज तक के हिस्से में नए फोरलेन को जमीन लेवल पर बनवाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेंगे । जल्द ही कलेक्टर और सीएम से जाकर मिलेंगे। प्रभावितों ने अब आंदोलन को गति देने के लिए जनहित संघर्ष समिति का गठन किया है । समिति सदस्य संजय तलेसरा ,कैलाश बंबोरिया, गोपाल सालित्रा, अहमद खान, रईस खान, जगदीश सालित्रा, नंदकिशोर पाटीदार, अनिल दिया, सद्दाम हुसैन, नवाब खान, विनोद साहू, मुकेश साहू, शरीफ अब्बासी, जुनैद अब्बासी आदि ने संयुक्त जानकारी दी कि भूतेड़ा से महू-नीमच हाइवे तक जो नया जावरा-उज्जैन ग्रीनफील्ड फोरलेन बनना है ,वह यदि जमीन लेवल से ऊपर बनेगा तो हम बेरोजगार हो जाएंगे ।
कुल मिलाकर ग्रीनफील्ड नियमों से बन रहे फोरलेन से जावरा क्षेत्र में किसी को फायदा नहीं होगा । इसलिए आंदोलन को तेज करेंगे । हमारी मांग है कि नया फोरलेन जमीन लेवल पर बने और पुराने जावरा-उज्जैन टू-लेन बायपास की जगह ही बने ।