पुलिस कप्तान ने जुलूस के रूट का किया निरीक्षक, ताकि दिक्कत ना आए

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

पुलिस कप्तान ने जुलूस के रूट का किया निरीक्षक, ताकि दिक्कत ना आए

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के मुख्य मार्गों एवं मुख्य बाजार क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिय


आगामी विश्व आदिवासी दिवस के दिन निकलने वाले जुलूस मार्ग का पैदल निरीक्षण किया


व्यापारियों एवं आम जन से संवाद कर समस्याएं एवं सुझाव लिए

Update24x.in :-

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम  अमित कुमार द्वारा आगामी त्योहारों रक्षाबंधन, विश्व आदिवासी दिवस आदि के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्गो एवं प्रमुख बाजार एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विश्व आदिवासी दिवस के दिन निकलने वाले जुलूस के मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को देखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

जुलूस में ये रहेंगे रूट :-


      9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन बाजना बस स्टैंड से लक्कड़पीठा, चांदनीचौक, तोपखाना, रानीजी का मंदिर, नाहरपूरा, कॉलेज रोड, हाथीखाना, छत्रीपुल होते हुए पोलो ग्राउंड पर समाप्त होगी।

व्यापारियों से किया संवाद:-


       पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों एवं आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों के बारे में चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों से पूर्व में निकले जुलूस के अनुभव भी सुने।

ये रहे मौजूद :-


इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम  सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी डीडी नगर मनीष डावर, थाना प्रभारी माणकचौक अनुराग यादव, सूबेदार अनोखीलाल परमार आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।